Kanpur: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बीसीसीआई की सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालेंगे। 23 नवंबर से दिल्ली के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने अपनी 19 सदस्यीय टीम की घोषणी की है। इस टीम में शामिल यश दयाल को बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलिया का बुलावा आ गया है। यूपीसीए के मीडिया कमेटी के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि रणजी ट्राफी का पहला चरण समाप्त हो चुका है और दूसरा चरण अब 23 जनवरी से खेला जायेगा। सीनियर टी-20 टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार के सौंपी गयी है, जिनके नेतृत्व में टीम 23 नवंबर से अपने अभियान का शुभारम्भ करेगी। भुवनेश्वर के अलावा टीम में पियूष चावला, रिंकू सिंह, नितीश राणा, मोहसिन खान जैसे स्टार खिलाड़ी है, जो टीम को खिताब होड़ में ले जाने का माद्दा रखते हैं।
यूपी टी-20 टीम
भुवनेश्व कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), करन शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पियूष चावला, विपराज निगम, शिवम शर्मा, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी, कार्तिकेय जायसवाल, विनीत पंवर, यश दयाल।