जेडी क्लब ने भी की जीत दर्ज
Kanpur । केसीए की केडीएमए क्रिकेट लीग में शुक्रवार को दो मैच खेला गया। इसमें बीसीए ने साउथ जिमखाना को 64 रन से पराजित किया। किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए मैच में बीसीए ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 217 रन बनाए। इसमें राहुल यादव ने 84 रन व मनीष गौड़ ने 49 रन बनाए, तो गेंदबाजी में शुभम त्रिपाठी ने चार, सार्थक त्रिपाठी ने दो, अभिषेक शर्मा और आशीष बाजपेई ने एक-एक को आउट किया।
जवाब में साउथ जिमखाना की पूरी टीम 33.2 ओवर में 153 रन पर सिमट गई। इसमें रणधीर सिंह ने 63 रन बनाए, तो गेंदबाजी में मनीष गौड़ ने पांच, देव मतलानी व राहुल यादव ने दो-दो को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच बीसीए के मनीष गौड़ को चुना गया।
दूसरे मैच में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेरापति ने 36 ओवर में 143 रन बनाए। इसमें विराट सिंह ने 73 रन बनाए, तो गेंदबाजी में जहीरुद्दीन व अमन तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में जेडी क्लब ने 35.5 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीता। जीत में लकी चौधरी ने 40 रन व पवन सिंह ने 33 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में बलराम वर्मा ने चार और आर्यन सक्सेना ने दो को आउट किया।