Kanpur: श्री श्याम बिहारी कृपा मण्डल द्वारा प्रथम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फूलबाग क्रिकेट बॉक्स (गणेश उद्यान पार्क) में रविवार को किया गया।
प्रतियोगिता में श्री श्याम बिहारी कृपा मण्डल की आठ सदस्यीय 6 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें टीमों के कप्तान यश ओमर, अंकित महेश्वरी, राम जी गुप्ता, मनीष केसरवानी, विकास दुबे, अमर मिश्रा शामिल रहे। इस आयोजन में महिला मण्डल द्वारा श्याम दरबार सजाकर आरती करके क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से रूपाली महेश्वरी, तान्या ओमर, जया दुबे, अन्नू ओमर, ज्योति केसरवानी, प्रियंका गुप्ता उपस्थित रहीं। पुरस्कार वितरण विधायक अभिताभ बाजपेयी, प्रीतम सिंह चौहान, विजय ओमर, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, किशन जयसवाल, हिमांशु तिवारी, रिशी गुप्ता, पुष्कर विश्नोई द्वारा किया गया।