Kanpur: खेल निदेशालय की ओर से चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को आगरा, प्रयागराज, फैजाबाद और गोरखपुर ने शानदार जीत हासिल की।
कमला क्लब मैदान पर पहले मैच में मुरादाबाद की पूरी टीम आगरा के गेंदबाजों के आगे 11.4 ओवर में मात्र 29 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में आगरा ने 2.5 ओवर में 1 विकेट पर 32 रन बनाकर मैच 9 विकेट से अपने नाम किया।
डीएवी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में प्रयागराज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में झांसी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी और प्रयागराज ने 21 रन से मैच अपने नाम किया।
तीसरे मैच में कमला क्लब मैदान पर फैजाबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन बनाए। जवाब में मिर्जापुर की टीम 18.2 ओवर में 99 रन पर सिमट गई और फैजाबाद ने 13 रन से मैच जीता।
चौथे मैच में गोरखपुर ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में बस्ती की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी और गोरखपुर ने 38 रन से मैच अपने नाम किया।
मैच शुरू होने से पहले कमला क्लब मैदान पर पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी वाराणसी आरपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर ग्रीनपार्क क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल आदि मौजूद रहे।