Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeKanpur NewsKanpur : प्रचार के अंतिम दिन कल अभिनेता रवि किशन सुरेश...

Kanpur : प्रचार के अंतिम दिन कल अभिनेता रवि किशन सुरेश अवस्थी के लिए मांगेगे वोट,

Share

बृजेंद्र स्वरूप पार्क से निकलेगा वाहन जुलूस

Kanpur ।सीसामाऊ उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सोमवार भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में फ़िल्म अभिनेता गोरखपुर सांसद रवि किशन की अगुवाई में विशाल वाहन जलूस बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से शुरू होकर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता हुआ रायपुरवा रामलीला मैदान पर समाप्त होगा । यह जानकारीभाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने स मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में दी।उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शनपुरवा की जनसभा, रामबाग से संगीत टाकीज तक रोड शो करके जीत के अंतर को बढ़ाने एवं कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने का काम कर दिया है ।अब पार्टी इस ऊर्जा को और गति से आगे बढ़ाने के लिए विशाल वाहन निकला जा रहा है।वार्ता में  जिला अध्यक्ष दीपू पाण्डेय क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा भी मौजूद रहे।

पलायन करने वाले परिवारों का वोटर लिस्ट में नाम होने पर डलवाया जायेगा वोट
प्रकाश पाल ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा में कई परिवार मुस्लिम अपराधियों के डर से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पलायन कर गए ऐसे में बंटेंगे, कटेंगे का नारा सही है । अगर पुरखों का मकान बचना है तो कमल निशान का बटन दबाना है सीसामऊ विधानसभा में हमने तय किया है कि जो पलायन कर गए परिवार है और उनका वोट यही पर है ऐसे हर मतदाता को बुलाकर वोट डलवाएं।

हर वर्ग भाजपा के साथ
हर वर्ग का मत भाजपा को मिल रहा है। सिंधी, पंजाबी वर्ग भी पाकिस्तान से इसी कारण ही भाग कर आए हैं। इसलिए वो एकजुट रहेंगे तभी सुरक्षित होंगे। हर समाज को संघर्ष करना पड़ रहा है। मतदाता जरूर आएं। कारण, कोई भी खुशी से मकान नहीं छोड़ते।

1169 no बूथ पर 370 मतदाता कर गए पलायन
20 प्रतिशत हिंदू मतदाता पलायन कर गए। मैं भी एक बूथ संख्या का प्रवासी हूं। 1169 में 370 मतदाता पलायन कर गए। सरकार क्या कर रही है का जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी बहुमत में आए तो सब खुश हुए थे। 2014 के बाद सुधार हुआ। 2024 में मोदी जी को जब कम सीटें मिलीं तो फिर उनके मंसूबे बढ़े।हिंदू क्षेत्रों में सपा नेता आने की नहीं जुट पा रहे हिम्मत
अखिलेश की सभा फेल हुई तो वो अपनी इज्जत बचाने के लिए दोबारा नहीं आ रहे है डिंपल को भेज रहे हिन्दू क्षेत्रों में आने की सपा नेता हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।

https://parpanch.com/kanpur-peacock-miracles-won-from-the-claws-of-ram-singh/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Jammu : जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से भी नीचे, लोगों से घर में ही रहने की अपील

Jammu,। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। ठंड से कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है। मौसम...