Tuesday, January 13, 2026
HomeकानपुरKanpur : प्रेम संबंध में सात बच्चों की मां की नृशंस हत्या,10...

Kanpur : प्रेम संबंध में सात बच्चों की मां की नृशंस हत्या,10 महीने तक जमीन में दफन रहा सच

बेटे के शक ने खोला खौफनाक राज, प्रेमी गिरफ्तार, कंकाल बरामद कर आरोपी जेल भेजा गया

घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र से सामने आया यह मामला न सिर्फ दिल दहला देने वाला है, बल्कि रिश्तों के नाम पर किए गए अपराध की भयावह तस्वीर भी पेश करता है। यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका, जो सात बच्चों की मां थी, की बेरहमी से हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया और करीब दस महीने तक इस खौफनाक राज को छिपाए रखा।

मृतका रेशमा कुछ माह पहले अपने बेटे के बुलाने पर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकलने वाली थी, लेकिन वह वहां कभी नहीं पहुंची। शुरुआत में परिजनों ने सोचा कि वह कहीं रिश्तेदारी में रुक गई होगी, लेकिन जब कई दिन बीतने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो परिवार की चिंता बढ़ गई। इसी बीच बेटे को मां के प्रेम संबंधों की जानकारी थी, जिसके चलते वह सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव स्थित प्रेमी के घर पहुंचा।

बेटे ने जब प्रेमी से मां के बारे में पूछा तो उसका जवाब सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रेमी ने साफ शब्दों में कहा—“तुम्हारी मां अब कभी नहीं आएगी।” इस जवाब से बेटे को गहरा शक हुआ और उसने बिना देर किए सजेती थाने में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दे दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी गोरे उर्फ बाबूराम (35 वर्ष), पुत्र रामदास, निवासी ग्राम टिकवांपुर को हिरासत में लिया। शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने किसी विवाद के बाद रेशमा की हत्या कर दी और गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से मृतका का कंकाल बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा गया है। फॉरेंसिक जांच के जरिए हत्या से जुड़े अन्य अहम सबूत जुटाए जा रहे हैं।सजेती थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में साक्ष्यों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...