Sunday, February 9, 2025
HomeकानपुरKanpur : भाजपा उत्तर अध्यक्ष के लिए 55 लोगों ने कराया नामांकन

Kanpur : भाजपा उत्तर अध्यक्ष के लिए 55 लोगों ने कराया नामांकन

Kanpur ।भारतीय जनता पार्टी उत्तर द्वारा संगठन पर्व के अंतर्गत जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पार्टी कार्यालय,संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान पदाधिकारियों की टीम के साथ पूर्व पार्षद महिला नेताओं सहित 55 नेता अध्यक्ष बनने के लिए आतुर दिखे।जिला चुनाव अधिकारी संगम लाल गुप्ता (पूर्व सांसद) एवं पर्यवेक्षक जयप्रकाश चतुर्वेदी के नेतृत्व में यह प्रक्रिया दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चली विभिन्न वर्गों और समुदायों के 55 कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पद के लिए अपने नामांकन पत्र सौंपे।

#kanpur

जय प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि संगठन पर्व के तहत सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस बार 24 ब्राह्मण, 13 महिलाएं, 3 ठाकुर, 6 ओबीसी सहित अन्य वर्गों ने भाग लिया।

अध्यक्ष के लिए इन लोगों कराया नामांकन
दीपू पाण्डेय, प्रमोद त्रिपाठी,संतोष शुक्ल,सुनील बजाज, संतोष शुक्ल,मोहित पांडे,अनूप अवस्थी, राम लखन रावत, दीपक सिंह गुरविंदर सिंह छाबड़ा, सुनील साहू, प्रमोद विश्वकर्मा, अवधेश सोनकर, अनिल दीक्षित, नवाब सिंह, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, जितेंद्र शर्मा, आशा पाल,शिल्पी सोनकर,सरोज सिंह,जन्मजेय सिंह, संतोष निगम ,पूर्व पार्षद डॉ नीना अवस्थी,नमिता मिश्रा,राजन शुक्ल,राजकिशोर तिवारी,अतुल दीक्षित सहित 55 लोगों ने नामांकनक्राय है।

प्रांतीय परिषद के लिए हुए 14 नामांकन
दिवाकर मिश्रा, आनंद मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, अटल जी की नातिन नंदिता मिश्रा, सुमीत मिश्रा, सहित कुल 14 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।

प्रदेश नेतृत्व करेगा निर्णय:
चुनाव प्रक्रिया के बाद जयप्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद नामांकन सूची प्रदेश कार्यालय में भेज दी जाएगी। प्रदेश नेतृत्व जल्द ही सभी नामों पर अंतिम निर्णय लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...