Tuesday, October 14, 2025
HomeखेलKanpur : टीएसएच में 477 ईडब्लूएस बच्चों का ट्रायल कल

Kanpur : टीएसएच में 477 ईडब्लूएस बच्चों का ट्रायल कल

शनिवार को सुबह सात बजे से शुरु होंगे दस खेलों के लिये ट्रायल
-10 सितंबर बुधवार से टीएसएच में शुरु होगा ईडब्लूएस का छठा बैच
-सात सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य करेंगें ट्रायल की मानीटरिंग

Kanpur । नगर निगम द्वारा खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनाए गए द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच), आर्यनगर में अल्प आय वर्ग के बच्चों के लिए निशुल्क खेल प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था की गई है। इसी उद्देश्य से नगर निगम छठवें बैच के लिये खेल ट्रायल का आयोजन कर रहा है, ताकि प्रतिभाशाली बच्चों को चयनित कर उन्हें आधुनिक खेल सुविधाओं के बीच प्रशिक्षण का अवसर दिया जा सके।

शनिवार से शुरु होने जा रहे इस ट्रायल के लिए कुल 492 आवेदन प्राप्त हुए थे। नगर निगम द्वारा नामित अधिकारियों ने सभी आवेदनों की जांच की, जिनमें से 477 बच्चों को ट्रायल के लिए बुलाया गया है।

शनिवार और रविवार को चलने वाली दो दिवसीय ट्रायल प्रक्रिया दो चरणों में होगी। शनिवार को पहले चरण में फिजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट होगा, जिसमें शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, स्टैंडिंग लॉन्ग जंप, स्क्वैट और 100 मीटर दौड़ शामिल हैं। दूसरे चरण में इंडिविजुअल स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट लिया जाएगा।

जिससे यह परखा जाएगा कि बच्चा जिस खेल के लिए आवेदन कर रहा है, उसमें उसकी दक्षता कितनी है। दोनों चरणों के अंकों और परिवार की आय को ध्यान में रखते हुए अंतिम चयन किया जाएगा।ट्रायल प्रकिया के लिये बनाई गई सात सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य पूरी ट्रायल प्रक्रिया की मानीटरिंग करेंगें।

कमेटी में एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर जगदीश यादव, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इंटरनल आडीटर सुचित अग्रवाल, कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के आईटी स्पेशलिस्ट आशुतोष विक्रम सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गर्ग, यूपी टेबलटेनिस एसोसिएशन के प्रेसीडेंट संजीव पाठक, यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव डा.देवेश दुबे शामिल हैं।

खेलवार समय-सारणी के अनुसार शनिवार सुबह 7 बजे से बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, जूडो और कबड्डी के ट्रायल होंगे, जबकि सुबह 10 बजे से कराटे, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो के ट्रायल होंगे।

ट्रायल छह और सात सितंबर को द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच), आर्यनगर में आयोजित होंगे। इस प्रक्रिया के जरिए 250 बच्चों का चयन किया जाएगा। चयनित बच्चों के लिए दस सितंबर से छठवां बैच प्रारंभ किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला Kanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...