johannesburg। भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने पाकिस्तान नहीं जाने से जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पूर्व क्रिकेटर भड़के हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक निराश हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम पाक भेजने से इंकार कर दिया है। बीसीसीआई ने ये बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भी कह दी है। ऐसे में जहां पूर्व क्रिकेटर कह रहे हैं कि पाक को भी भारत का दौरा नहीं करना चाहिये। वहीं भारत के नहीं आने की खबर से निराश एक पाक प्रशंसक दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास पहुंच गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में आया है। इसमें प्रशंसक ने सूर्या से पूछा कि आप लोग खेलने के लिए हमारे देश में क्यों नहीं आना चाहते हैं। इस सवाल पर सूर्या पहले तो कुछ देर सोच में पड़ गए फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, देखिए ये सब हमारे हाथ में तो होता नहीं है। क्रिकेट बोर्ड और भारत सरकार का फैसला होता है। भारतीय बोर्ड ने कहा है उसके मैच पाक से बाहर रखे जाने चाहिये। इसलिए टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराया जाये। दूसरी ओर पाक बोर्ड अभी तक इसके लिए तैयार नजर नहीं आता है।
johannesburg : पाक प्रशंसक ने सूर्यकुमार से पूछा, हमारे यहां खेलने क्यों नहीं आ रहे
0
24
RELATED ARTICLES
Trending Now
Mumbai : अटकलें शुरु: रहमान-सायरा बानो के तलाक की वजह हैं मोहिनी डे?
Mumbai । मशहूर संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाश की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद रहमान की साथी गिटारवादक...