Dhaka। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का करियर खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। शाकिब को पिछले दिनों गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठने के बाद निलंबित कर दिया गया था। वहीं अब वह गेंदबाजी एक्शन को लेकर अपने दूसरे परीक्षण में भी असफल रहे हैं। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा है कि शाकिब का अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में गेंदबाजी को लेकरनिलंबन जारी रहेगा।
शाकिब के गेंदबाजी एक्शन की नई जांच पिछले महीने चेन्नई के रामचंद्र खेल विज्ञान केंद्र में की गई थी। बीसीबी ने कहा, ‘लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी की जांच के बाद शाकिब पर लगाया निलंबन अब आगे भी जारी रहेगा। निलंबन की समाप्ति के लिए फिर से उन्हें सफल जांच की आवश्यकता होगी। शाकिब अभी नियमों के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर सकते पर वह एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। गौरतलब है कि इंग्लैंड में सितंबर में काउंटी मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाये पाया गया था।
वह लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी द्वारा गेंदबाजी एक्शन की जांच में असफल रहे थे। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें निलंबित कर दिया था।