Monday, April 28, 2025
Homeव्यापारDelhi : ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ एवं राजस्थान रॉयल्स ने अपनी साझेदारी को...

Delhi : ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ एवं राजस्थान रॉयल्स ने अपनी साझेदारी को बनाया मजबूत

Delhi । दिल्ली/ जयपुर: भारत की अग्रणी ऊर्जा समाधान कंपनी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप के स्वामित्व की फ्रैंचाइज़ राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी मजबूत साझेदारी को जारी रखते हुए टी-20 प्रीमियर लीग के आगामी 18वें सीज़न के लिए भी टाइटल पार्टनर रहेगी।

इस साझेदारी के तहत कंपनी सस्टेनेबिलिटी की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखते हुए देश भर में सोलर अडॉप्शन के लिए विभिन्न पहलों का लॉन्च करेगी।

कार्यक्रम के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों संजू सैमसन, नितिश राणा एवं तुषार देशपांडे तथा राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेके लश मैकक्रम और ल्यूमिनस की लीडरशिप टीम से प्रीति बजाज, नीलिमा बुर्रा, अमित शुक्ला एवं शिखा गुप्ता ने ल्यूमिनस के आधुनिक सोलर एवं एनर्जी समाधानों की नई रेंज का अनावरण किया, जो ऊर्जा के स्वच्छ विकल्पों के साथ उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के कंपनी के मिशन के अनुरूप हैं।

ल्यूमिनस ने इन्वर्टर की नई स्लीक एवं आकर्षक डिज़ाइन रेंज- ईवीओ इन्वर्टर सीरीज़ और ज़ेलियो एस इन्वर्टर सीरीज़ के लॉन्च की योजना भी बनाई है। इसके अलावा कंपनी की प्रोडक्ट रेंज मेंं ईऑन टॉपकॉन सोलर पैनल, उद्योग जगत में बदलाव लाने वाली जैल बैटरी टेक्नालॉजी- एम्पबॉक्स रेंज भी शामिल है।

इन सभी को भारत में मौसम की चरम परिस्थितियों में बेजोड़ दक्षता, स्थायित्व और परफोर्मेन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।इस अवसर पर प्रीति बजाज, सीईओ एवं एमडी, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘भारत का सोलर एनर्जी सेक्टर बड़े बदलाव के दौर से गुज़र रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...