Delhi । केएफसी लेकर आया है अपना लेटेस्ट कैम्पेन, ग्रेट केएफसी फेस्टिवल।ग्रेट केएफसी फेस्टिवल में मिल रहे हैं 4 फैन-फेवरीट मील्स, जिनमें से प्रत्येक का मूल्य है केवल 299 रुपये। इसमें चिकन-लवर्स को मिलेंगे लिमिटेड टाईम के लिए क्रंची, चीज़ी चिज़्ज़ा और ऑल चिकन, नो बन डबल डाउन बर्गर।
साथ में गोल्ड बर्गर और 9 पीस चिकन जैसे सिग्नेचर मेन्यू आईटम, जो फ्राईज़ और पेप्सी के साथ ग्रेट केएफसी फेस्टिवल मेन्यू में उपलब्ध होंगे।यह मेन्यू कैम्पेन फिल्म के साथ लॉन्च किया गया है, जो दोस्तों के बीच मजेदार लम्हों के साथ सेलेब्रेशन को जीवंत कर रही है। ये सभी दोस्त सुखबीर के सेलेब्रेटरी एंथेम, ‘‘इश्क तेरा तड़पावे (ओह हो हो हो) गाते हुए केएफसी पहुँचते हैं। जब ये दोस्त केएफसी रेस्टोरैंट में पहुँचते हैं, तब वह पूरी तरह से भरा हुआ होता है।
तभी इन सबकी नजर ग्रेट केएफसी फेस्टिवल मेन्यू पर पड़ती है, जिसमें हर मील का मूल्य केवल 299 रुपये है।हर लज़ीज़ व्यंजन के लिए ‘‘ओह!’’ की आवाज ग्रेट केएफसी फेस्टिवल मेन्यू में उपलब्ध स्वादिष्ट मील्स की हर बाईट के साथ एक ‘ओह हो हो हो’ में तब्दील हो जाती है।
अपर्णा भवाल, सीएमओ, केएफसी इंडिया एवं पार्टनर कंट्रीज़ ने कहा, ‘‘देश में सेलेब्रेटरी मूड अपने शिखर पर है। इस खुशी को और अधिक बढ़ाने के लिए ग्रेट केएफसी फेस्टिवल लाया है, बेहतरीन पेशकशें। यहाँ पर मिलेगा ऑल थिंग्स चिकन, जिसमें शामिल हैं।


