CSJMU kanpur: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में,
आयोजित सेंट्रल जोन अन्तर-विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन आईआईटी मैदानऔर डीपीएस कल्याणपुर में शानदार मैच खेले गए।
पहले मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय नेसु भारती विश्वविद्यालय को 2-1 से हराया।
दूसरे मैच में छत्रपति शाहूजी महाराजविश्वविद्यालय ने एपीएस रीवा को 2-0 से पराजित किया।
तीसरे मैच में रानी दुर्गावतीजबलपुर ने प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज को 4-3 से मात दी।
चौथे मैच मेंबेनेट विश्वविद्यालय ने एमिटी विश्वविद्यालय को 5-4 से हराया।
पांचवें मैच में बीबीएयूविश्वविद्यालय लखनऊ ने एमसीबी विश्वविद्यालय छतरपुर को 2-0 से पराजित किया।
छठवें मैचमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय बनारस ने बुन्देलखंड विश्वविद्यालय को2-0 से मात दी।
सातवें मैच में शारदा विश्वविद्यालय को अवंतिका विश्वविद्यालय के न आनेपर वॉकओवर मिला।
आठवें मैच में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने रवीन्द्रनाथ टैगोरविश्वविद्यालय भोपाल को 6-5 से पराजित किया।