Ayodhya। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीते दिनों खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आंतकी पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि 16-17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी। खालिस्तानी आंतकी की धमकी के बाद अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं राम मंदिर के परिसर के चारों तरफ येलो जोन में एटीएस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ एसपी (मंदिर सुरक्षा ) ने रूट मार्च किया। इसके साथ ही बैरियर पर तैनात सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सभी वाहनों की सघन चेकिंग करने के बाद ही रामलला के परिसर की तरफ गाड़ियों को प्रवेश दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं तकनीकी का प्रयोग करते हुए अयोध्या को अभेद्य किला में बदला गया है। अयोध्या के प्रवेश द्वार से ही सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग हो रही है। सभी बैरियरों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। रामनगरी में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी हो रही है। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस के साथ खुफिया एजेंसी भी अलर्ट पर हैं। एसपी सुरक्षा बालाचारी दुबे ने बताया कि अयोध्या धाम की सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ, पीएससी, एटीएस, सीआरपी के कमांडो के साथ हम लोगों ने अयोध्या धाम के चारों तरफ चेकिंग कर रहे हैं। जगह-जगह पर लोगों की गाड़ी भी चेकिंग की जा रही है।
https://parpanch.com/kanpur-voice-also-came-from-sisamau-baba-we-are-all-with-you/