Monday, December 9, 2024
HomeUP NewsAyodhya: धरती के भगवानों को भी भाने लगी है अयोध्या, देस विदेश...

Ayodhya: धरती के भगवानों को भी भाने लगी है अयोध्या, देस विदेश से पहुंचेंगे चिकित्सक

Share

Ayodhya: भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद दूर-दूर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।

वे न सिर्फ रामलला का दर्शन कर रहे हैं बल्कि योगी सरकार द्वारा सजाई गई रामनगरी का दीदार भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में धरती के भगवान माने जाने वाले चिकित्सक भी अब देश-विदेश से किसी न किसी बहाने अयोध्या पहुंच रहे हैं।
शुक्रवार से राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज गंजा में शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय क्रोनोमेडिसिन इसका जीता-जागता उदाहरण रहा।
दरसअल अयोध्या में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रोनोमेडिसिन 2024 कांफ्रेंस हो रही है।
इस कांफ्रेंस में प्रदेश से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से चिकित्सक शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
आयोजन के सचिव व मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि पिछली बार इसका आयोजन राजस्थान के जैसलमेर में हुआ था।
राम मंदिर निर्माण के बाद चिकित्सकों ने अयोध्या में इस कांफ्रेंस को कराने का आह्वान किया था। सभी रामलला के दर्शन व अयोध्या को देखना भी चाहते थे।
यही कारण रहा है कि कांफ्रेंस अयोध्या में कराई गई है। तकरीबन 800 से 1000 के बीच चिकित्सक इसमें शामिल हो रहे हैं।

https://parpanch.com/lucknow-assembly-speaker-satish-mahana-administered-oath-to-all-the-newly-elected-mlas/

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Trending Now

Panipat : पीएम मोदी ने लांच की ‘बीमा सखी योजना, ग्रामीण महिलाओं को बनाएगी आत्मनिर्भर

Panipat। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत में ‘बीमा सखी योजना लांच की। यह योजना खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं के लिए तैयार...