Kanpur: उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गये मुकाबलों में जौनपुर, बागपत, हापुड़, झांसी, सीतापुर, बिजनौर, बीएचयू, प्रयागराज विश्वविद्यालय ने शानादार जीत दर्ज की।
सोमवार को मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित सीएचएस गुरुकुलम स्कूल उप्र टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की। चैंपियनशिप में खेले गए पहले मुकाबले में जौनपुर ने अयोध्या को 58-21 से पराजित किया। मुकाबले जौनपुर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर चारों क्वार्टर अपने नाम किए। जौनपुर की ओर से सार्थक ने सर्वाधिक 14 अंक हासिल कर टीम को जीत दिलाई।
दूसरे मुकाबले में बागपत ने जालौन को 59-17 के बड़े अंतर से शिकस्त दी। बागपत के लविश ने सर्वाधिक 16 अंक हासिल कर टीम को चारों क्वार्टर फाइनल में आगे रखा। तीसरे मैच में हापुड़ ने बहराइच को 54-08 से हराया। हापुड़ के मयंक ने 10 अंक अकेले ही टीम को दिलाए। इसके बाद खेले गए मुकाबले में कानपुर को एएमयू के सामने वाकओवर दिया गया। वहीं, झांसी की टीम ने नमन के 15 अंक के बदौलत अमरोहा को 52-35 से तथा सीतापुर ने उन्नाव को 62-37 से पराजित किया। सीतापुर की ओर से हर्ष ने अकेले ही 18 अंक लेकर चारों क्वार्टर में जीत को अजेय रखा।
चैंपियनशिप में बिजनौर की टीम ने बुलंदशहर को 60-12 से करारी शिकस्त दी। बिजनौर की ओर से निखिल ने 27 अंक बनाए। यूनिवर्सिटी आफ प्रयागराज ने सोनभद्र को 39-17 से, बीएचयू ने इटावा को 52-22 से, वाराणसी लोकोमोटिव टीम ने एटा को 60-24 के बड़े अंतर से पराजित किया। अपने दूसरे मुकाबले में सीतापुर ने बरेली को 33-22 से हराकर एक दिन में दो जीत हासिल की। जबकि उन्नाव को चित्रकूट के सामने और फर्रुखाबाद को बलिया के सामने वाक ओवर दिया गया।
https://parpanch.com/kanpur-green-park-to-host-up-vidarbha-match-in-cooch-behar-trophy/