Kanpur । कानपुर ओलंपिक संघ की ओर से चल रही यूथ ओलंपिक के सीजन-3 में विभिन्न स्कूल में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। तैराकी के बालक वर्ग में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल खलासी लाइन की टीम 39 अंकों के साथ चैम्पियन बनी। दूसरे स्थान पर डीपीएस कल्याणपुर और तीसरे स्थान पर केडीएमए इंटरनेशनल की टीम रही। बालिका वर्ग में 31 अंकों के साथ डीपीएस कल्याणपुर की टीम विजेता रही। दूसरे स्थान पर द चिंटल्स स्कूल और तीसरे स्थान पर जेएमडी स्कूल की टीम रही।
डीपीएस कल्याणपुर में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालक व बालिका वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल के अंडर-11 में रूद्राक्ष गुप्ता व सना खान, अनन्य अवस्थी व एलिशा राजभर और समृद्धि अग्निहोत्री व नव्या सिंह, अंडर-14 में अकर्स पांडे व केना मिश्रा, धैर्य बाजपेई व अभिलाषा मिश्रा और नमन उपाध्याय व जलशिका जाकार, अंडर-16 में आराध्य मिश्रा व सारिका अवस्थी, आरुष पोद्दार व दिती चंद्रा और नयन गुप्ता व निकिता, अंडर-19 में अरमान कपूर व यशिता, आरुष व ऐश्वर्या और नित्यम गुप्ता व प्रज्ञा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
इसी तरह, बालक व बालिका वर्ग के 50 मीटर बैक स्ट्रोक के अंडर-11 में अनन्य अवस्थी व नव्या सिंह, समृद्धि व एलिशा राजभर और कबीर व नव्या सिंह, अंडर-14 में हृदयांश व आर्या मौर्य, अर्जुन अवस्थी व अक्षिता और नमन व अवनी सिंह, अंडर-16 में अर्जुन व आध्या गुप्ता, पार्थ पांडेय व काव्य और वीर चाहर व मान्या, अंडर-19 में अविराज मिश्रा व प्रज्ञा, शौर्य व आयशा और मेधावी व अपर्णा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
बालक व बालिका वर्ग के 50 मीटर बटरफ्लाई के अंडर-11 में नील व अलीशा, आद्यांश व माही और शिखर व शाइनी, अंडर-14 में अर्जुन व अक्षिता, मनीत लांबा व रित्सिया और वीर प्रताप सिंह व रित्विका शुक्ला, अंडर-16 में आराध्य व सारिका अवस्थी, आरुष व दिति और आरुष पोद्दार व निकिता, अंडर-19 में अरमान व आशिता, आरुष व अरुणिमा और नित्यम व अनन्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
स्केटिंग प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नर्चर इंटरनेशनल स्कूल की टीम चैम्पियन बनी। दूसरे स्थान पर केडीएमए इंटरनेशनल और तीसरे स्थान पर मदर टेरेसा मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम रही। बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर की टीम चैम्पियन बनी। दूसरे स्थान पर द चिंटल्स स्कूल और तीसरे स्थान पर श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर की टीम रही।

हर सहाय कॉलेज में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालक वर्ग में सीवी रमन इंटर कॉलेज की टीम विजेता बनी। दूसरे स्थान पर सर सैयद एजुकेशन सेंटर और तीसरे स्थान पर चौधरी हरमोहन सिंह स्कूल की टीम रही। बालिका वर्ग में यूपी किराना विद्यालय विजेता रही। दूसरे स्थान पर सर सैयद पब्लिक स्कूल और तीसरे स्थान पर केवी आईआईटी की टीम रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।