Friday, April 25, 2025
HomeभारतUttrakhand: जमीन खरीद को लेकर सुर्खियों में मनोज बाजपेयी

Uttrakhand: जमीन खरीद को लेकर सुर्खियों में मनोज बाजपेयी

PARPANCH NEWS: Uttrakhand में जमीन खरीद को लेकर अभिनेता मनोज बाजपेयी सुर्खियों में हैं। साल 2021 में उन्होंने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र में करोड़ों की जमीन खरीदी थी। इस मामले में सरकार ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं।
यह जमीन राज्य के भू-कानून के मानकों पर खरी नहीं उतरती है। उत्तराखंड सरकार का मानना है कि बाहरी लोगों का जमीन पर कब्जा राज्य की संस्कृति और भूमि संसाधनों के लिए खतरा बन सकता है, इसलिए वह कानून में सख्त प्रावधान जोड़ने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि निकाय क्षेत्रों में बाहरी लोग 250 वर्ग मीटर से अधिक जमीन बिना विशेष अनुमति के नहीं खरीद सकते हैं। सरकार अब इस नियम के तहत मनोज बाजपेयी की संपत्ति की जांच कर रही है। मनोज बाजपेयी ने योग और मेडिटेशन सेंटर विकसित करने के लिए कपकोट में 2,160 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी।
हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन इस जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी कार्रवाई से पहले इस मामले को लेकर कोर्ट और सरकार की अनुमति जरूरी होगी। फिल्मी करियर की बात करें तो मनोज बाजपेयी जल्द ही बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज फैमिली मैन 3 में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह शेखर कपूर की फिल्म मासूम की शूटिंग भी करेंगे।

https://parpanch.com/kanpur-kda-campaign-against-illegal-constructions-continues-16-constructions-sealed/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...