कानपुर। दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होने कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) की दीवानगी का आलम शुक्रवार से शुरू हुए फ्री पास के लिए देखने को मिला। पहले ही दिन तकरीबन पांच हजार से ऊपर पास बंट चुके हैं।
ग्रीनपार्क स्टेडियम के अलावा पूरे शहर में केपीएल के पास वितरण के लिए 30 काउंटर स्थापित किए गये हैं। जिसमें सुबह से ही प्रशंसकों की भीड़ देखने को मिल रही है। केपीएल के कमिश्वनर अश्वनी कोहली ने बताया कि हमने प्रत्येक काउंटर में दो, तीन व चार मार्च से पास दर्शकों के लिए रखे हैं। पहले ही दिन सभी काउंटर में लोगों का काफी अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। सांय पांच तक की रिपोर्ट के अनुसार सभी काउंटर को मिलाकर लगभग पांच हजार पास वितरित किये जा चुके हैं। गौरतलब है केपीएल के लिए दर्शकों को बैठाने के लिए वीआईपी व्यवस्था रखी गयी है। प्रतिदिन 12 से 15 हजार लोगों के मैच देखने की उम्मीद जताई जा रही है।