Rio de Janeiro । नेमार चोट के कारण ब्राजील के विश्व कप क्वालीफायर मैचों में कोलंबिया और अर्जेंटीना के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। ब्राजीलियाई फुटबॉल महासंघ (सीबीएफ) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 33 साल के नेमार अक्टूबर 2023 से घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं।उनकी जगह युवा रियल मैड्रिड खिलाड़ी एंड्रिक को टीम में शामिल किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वापसी बहुत करीब लग रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह इस खास जर्सी को पहन नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने लंबी बातचीत की और सभी को मेरी वापसी की इच्छा के बारे पता है, लेकिन हमने तय किया कि कोई जोखिम न लिया जाए और पूरी तरह ठीक होने के बाद ही मैदान में वापसी करुं।
ब्राजील 20 मार्च को ब्रासीलिया में अर्जेंटीना से भिड़ेगा। 5 बार की विश्व चैंपियन ब्राजील टीम 12 मैचों में 18 अंकों के साथ 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी ग्रुप में 5वें स्थान पर है। अर्जेंटीना 25 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है।
जनवरी में अल-हिलाल छोड़कर अपने पहले क्लब सैंटोस लौटने के बाद नेमार ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 7 मैचों में उन्होंने तीन गोल किए हैं, जिनमें एक शानदार कॉर्नर से सीधा गोल शामिल है। साथ ही उन्होंने तीन गोलों में सहयोग भी दिया है। एंड्रिक, जो अब तक ब्राजील के लिए 13 मैच खेल चुके हैं और तीन गोल दाग चुके हैं, इस सीजन में रियल मैड्रिड के लिए 28 मैचों में छह गोल कर चुके हैं।