Friday, January 24, 2025
HomeखेलKanpur : रणजी ट्राफी : बिहार के खिलाफ लाज बचाने उतरेगी उप्र टीम

Kanpur : रणजी ट्राफी : बिहार के खिलाफ लाज बचाने उतरेगी उप्र टीम

Kanpur । बीसीसीआइ की ओर से रणजी ट्राफी का आयोजन दो चरण में किया गया। पहले चरण में उप्र का फ्लाप शो देखने को मिला। लीग के पहले चरण में खेले गए पांच मैच में उप्र को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। एक मुकाबले में हार और चार ड्रा खेलने वाली उप्र की टीम इलीट सी ग्रुप में छह अंक के साथ सातवें स्थान पर काबिज है। अब 23 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे चरण में उप्र की टीम बिहार के खिलाफ लाज बचाने के लिए उतरेगी।
इस सीजन टीम के फ्लाप शो के बाद यूपीसीए की ओर से टीम कोच के साथ कई बड़े फेरबदल के आसार दिख रहे हैं। बताया यह जा रहा है कि टीम के मुख्य कोच सुनील जोशी की विदाई रणजी सीजन के साथ हो सकती है।
उप्र की टीम :- कप्तान मुरादाबाद के आर्यन जुयाल, शिवम शर्मा, गाजियाबाद के माधव कौशिक, करन शर्मा, अभिषेक गोस्वामी और वैभव चौधरी, मेरठ के प्रियम गर्ग, रितुराज शर्मा, सौरभ कुमार और विजय कुमार, बिजनौर के आदित्य शर्मा,
लखनऊ के कृतज्ञ कुमार,जीशान अंसारी और कार्तिकेय जायसवाल, गौतमबुद्ध नगर के शिवम मावी, बागपत के कार्तिक त्यागी, प्रयागराज के अटल बिहारी का चयन 17 सदस्यीय टीम में हुआ। वहीं, नेट गेंदबाज के रूप में गोरखपुर के ध्यान प्रताप सिंह, मेरठ के योगेंद्र और मथुरा के अंश द्विवेदी का चयन हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...