Pune।सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड युनिवर्सिटी) ने सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट 2025 के लिए ऐप्लीकेशन की आधिकारिक शुरूआत कर दी है। यह एमबीए में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। एसएनएपी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं पेमेंट विंडो की शुरूआत 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार को हुई, जो 20 नवम्बर 2025 (गुरूवार) तक खुली रहेगी।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन तीन तारीखों पर होगा, यानि उम्मीदवार तीन बार तक परीक्षा दे सकते हैं। इनमें से प्रवेश प्रक्रिया के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर को वैद्य माना जाएगा। एसएनएपी टेस्ट 01: 6 दिसम्बर 2025 (शनिवार) एसएनएपी टेस्ट 02: 14 दिसम्बर 2025 (रविवार) एसएनएपी टेस्ट 03: 20 दिसम्बर 2025 (शनिवार) परिणामों की घोषणाः 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) एसएनएपी 2025 का सचांलन देश के 79 शहरों में होगा।
परीक्षा में बहु-विकल्पी (ऑब्जेक्टिव टाईप) सवाल पूछे जाएंगे, प्रत्येक सवाल के जवाब में चार विकल्प होंगे। हर गलत जवाब के लिए 25 फीसदी नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा के प्रत्येक प्रयास के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क रु 2250 होगा और प्रत्येक प्रोग्राम के लिए रु 1000 का अतिरिक्त शुल्क देना होगा सलेक्शन की फाइनल प्रक्रिया (मेरिट लिस्टिंग) कम्पोज़िट स्कोर के आधार पर की जाएगी, जिसमें शामिल है।
एसएनएपी स्कोर (50 अंक), ग्रुप एक्सरसाइज़ (10 अंक), पर्सनल इंटरैक्शन (40 अंक) कुलः 100 अंकपरीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी/ राष्ट्रीय स्तर के संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए (कम से कम 50 फीसदी अंक, एससी/एसटी के लिए 45 फीसदी अंक)।
अगर विदेशी छात्र परीक्षा देना चाहते हैं तो उनके पास एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटीज़ (एआईयू) से समकक्ष सर्टिफिकेट होना चाहिए।