New Delhi । दिल्ली के 30 स्कूलों और मुंबई में स्थित भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार की दोपहर को रूसी भाषा में यह धमकी भरा ई-मेल आया। इससे पहले 16 नवंबर को आरबीआई के कस्टमर केयर को धमकी दी गई थी। धमकी के बाद पुलिस अलर्ट पर है। मुंबई पुलिस के जोन 1 के डीसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
मेल में दावा किया गया था कि आरबीआई की बिल्डिंग में इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस रखा है जिसे 5 दिन में रिमोट से एक्टीवेट किया जाएगा।मेल में आरबीआई गवर्नर से रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के साथ जुडऩे की बात कही है। मेल आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद आया है।