Thursday, January 8, 2026
Homeव्यापारNew Delhi : अमेज़न के गेट फिट डेज के साथ अपनी फिटनेस...

New Delhi : अमेज़न के गेट फिट डेज के साथ अपनी फिटनेस जर्नी की करें शुरुआत

New Delhi । इस नए साल पर अमेज़नडाटइन के गेट फिट डेज के साथ अपनी फिटनेस संकल्पों की ओर एक कदम और बढ़ाएं। यहां व्हूप के लेटेस्ट लॉन्च के साथ.साथ स्पोट्र्स और फिटनेस से जुड़ी ज़रूरी चीज़ों की बड़ी रेंज उपलब्ध है।

चाहे आप घर पर वर्कआउट शुरू करना चाहते हों या अपने फिटनेस गियर को अपग्रेड करना चाहते हों, योनेक्स, लाईफ लॉन्ग समेत कई भरोसेमंद ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स यहां देखे जा सकते हैं। इस इवेंट के दौरान ग्राहकों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक ऑफर्स का भी लाभ मिलेगा।

अमेजन इंडिया के डायरेक्टरए किचन, होम इम्प्रूवमेंट और स्पोट्र्स कार्तिक सुब्बारायप्पा ने कहा हमारे ग्राहक तेजी से फिटनेस को प्राथमिकता दे रहे हैंए जिससे यह अमेज़नडाटइन पर सबसे तेजी से बढ़ने वाली कैटेगरी में से एक बन गई है। यह रुचि स्पोट्र्स और फिटनेस इक्विपमेंट से लेकर वियरेबल्स तक फैली हुई है। हम अग्रणी ब्रांड्स के नए लॉन्च के साथ अपनी रेंज लगातार बढ़ा रहे हैं जिसे एआई.आधारित प्रोडक्ट डिस्कवरी, कस्टमर रेटिंग्स और लाइव शॉपिंग अनुभव का समर्थन मिलता है ताकि ग्राहक सही निर्णय ले सकें।

शानदार डील्स और हर सर्विसेबल पिन कोड पर तेज़ डिलीवरी के ज़रिये हम भारत भर के ग्राहकों के लिए अपनी फिटनेस जर्नी शुरू करना या उसे जारी रखना और आसान बना रहे हैं।यहां 1 जनवरी से शुरू होने वाले कुछ शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे व्हूप 5.0 व्हूप को दुनिया के अग्रणी ह्यूमन परफॉर्मेंस एक्सपट्र्स ने डिजाइन किया है और इसे क्रिस्टिनो रोनाल्डो जैसे दिग्गज एथलीट इस्तेमाल करते हैंए ताकि वे हमेशा अपने खेल के शिखर पर बने रहें। व्हूप 5.0 पर्सनल हेल्थ मॉनिटरिंग में एक बड़ा बदलाव है।

इसमें 14 दिनों से ज्यादा की बैटरी लाइफए हर सेकंड डेटा कैप्चर करने वाले एडवांस सेंसर और शरीर के अलग.अलग हिस्सों पर पहनने की सुविधा हैए जिससे 24×7 इनसाइट्स मिलती हैं। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ व्हूप वन की शुरुआती कीमत 20,990 रूपये और व्हूप पीक की कीमत 27,990 रूपये है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...