हान जोंग-ही करीब 40 साल सैमसंग में रहे
New Delhi । दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुःखद खबर आयी है कि उनके को-सीईओ हान जोंग-ही का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। हान की उम्र 63 साल थी। वे कंपनी के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइसेज डिविजन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
हान करीब 40 साल सैमसंग में रहे और उन्होंने वाइस चेयरमैन और सीईओ के पद पर काम किया था। उनकी मौत से कंपनी के सहयोगियों को दुःख पहुंचा है।
सैमसंग के शेयरधारकों की बैठक में शेयरों के गिरने के मुद्दे पर चर्चा की गई, जिसमें हान ने भी भाग लिया था। हान के निधन से कंपनी के उत्कृष्ट नेतृत्व की क्षति हुई है। पिछले कुछ तिमाहियों से कंपनी की कमाई कमजोर रही है और शेयरों के दाम भी गिरे हैं।
एडवांस्ड मेमोरी चिप्स और कॉन्ट्रैक्ट चिप मैन्युफैक्चरिंग के मामले में कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों से पीछे रह गई है। इन क्षेत्रों में एआई प्रोजेक्ट्स की वजह से डिमांड काफी बढ़ी है। इसके अलावा, सैमसंग ने स्मार्टफोन मार्केट में अपनी लीडरशिप एप्पल को गंवा दी है।
हान करीब 40 साल पहले सैमसंग से जुड़े थे, और उन्होंने कंपनी में करियर की शुरुआत टीवी बिजनेस से की थी। साल 2022 में वह वाइस चेयरमैन और सीईओ बने थे। हान, सैमसंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के भी सदस्य थे।