कहा- शीर्ष पद की गरिमा को ठेस पहुंची
New Delhi । बजट 2025-26 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी की टिप्पणी पर सियासी बवाल मच गया है। वहीं सोनिया गांधी के विवादित बयान पर राष्ट्रपति भवन की ओर से नाराजगी जाहिर की गई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पणियों से शीर्ष पद की गरिमा को ठेस पहुंची है। राष्ट्रपति भवन ने अपने बयान में कहा, संसद में माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मीडिया को प्रतिक्रिया देकर कांग्रेस पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिससे स्पष्ट रूप से उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंची है और इसलिए ये अस्वीकार्य हैं।
इन नेताओं ने कहा है कि अंत में (अभिभाषण के) राष्ट्रपति बहुत थकी थीं और वे मुश्किल से बोल पा रही थीं।राष्ट्रपति भवन ने इस टिप्पणी को सत्य से परे बताकर कहा, राष्ट्रपति किसी भी समय थकी हुई नहीं थीं। असल में, उनका मानना है कि हाशिए पर पड़े समुदायों, महिलाओं और किसानों के लिए बोलना, जैसा कि वह अपने संबोधन के दौरान कर रही थीं, कभी भी थकाऊ नहीं हो सकता।