Friday, December 27, 2024
HomeEntertainment NewsNew Delhi : सालार 2 में मेरा बेस्ट काम होगा: प्रशांत नील

New Delhi : सालार 2 में मेरा बेस्ट काम होगा: प्रशांत नील


New Delhi । बालीवुड फिल्म केजीएफ 2 की धुआंधार कामयाबी के बाद प्रशांत नील से दर्शक एक और एपिक फिल्म की उम्मीद कर रहे थे। डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपनी फिल्म की एनिवर्सरी के मौके पर एक प्रमोशनल इंटरव्यू किया और सालार के बारे में डिटेल में बात की।
नील ने बताया कि सालार 2 में वो क्या कमाल करने वाले हैं और सेकंड पार्ट के लिए वो कितनी मेहनत कर रहे हैं।

प्रशांत नील की केजीएफ फ्रैंचाइजी ने थिएटर्स में जमकर धमाल मचाया है। ऐसे में जब प्रशांत ने अपनी नई फिल्म के लिए प्रभास जैसे बड़े स्टार्स से हाथ मिलाया तो फैन्स को इस फिल्म से बहुत तगड़े धमाके की उम्मीद थी। फिल्म ने कमाल तो किया मगर कहीं ना कहीं लोगों को इस फिल्म में कुछ कमियां नजर आईं। नए इंटरव्यू में प्रशांत ने बताया है कि सालार की कामयाबी से उन्हें कितनी खुशी हुई और ये फिल्म बनाते हुए उनसे क्या गलती हुई।

उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह खुश तो नहीं हूं। पहले पार्ट के लिए मैंने जितना एफर्ट लगाया उससे मैं थोड़ा निराश हूं। शायद मैं केजीएफ 2 की कामयाबी से थोड़ा ज्यादा संतुष्ट हो गया था। लेकिन ऐसा होने की वजह से मैंने तय किया कि सालार 2 को मैं अपनी बेस्ट फिल्म बनाऊंगा। इस फिल्म के लिए मेरी जो राइटिंग है, वो मेरा बेस्ट काम है। मैं उसकी (पहले पार्ट की) भरपाई कर दूंगा, इस बात पर मुझे पूरा यकीन है। बिना किसी सवाल के ये मेरा बेस्ट काम होगा।
सेकंड पार्ट के बारे में बात करते हुए ही प्रशांत ने बताया, सालार गन्स या तलवारों के बारे में नहीं है। ये उस मोमेंट के बारे में है जिसकी वजह से दो बेस्ट फ्रेंड (देवा और वर्धा) दुश्मन बन जाते हैं। मैं उस मोमेंट पर पूरा भरोसा कर रहा हूं जिसकी वजह से दोनों अलग हो जाते हैं, वो वजह जो पार्ट 2 में होगी। ड्रामा बिल्कुल उग्रम (प्रशांत की कन्नड़ फिल्म जिसपर सालार बेस्ड है) जैसा नहीं है। प्रशांत ने एक बार कहा था कि उग्रम की कहानी देखने आए दर्शकों से भरा हुआ थिएटर देखना उनका सपना है, और उन्हें सालार से ये सपना पूरा होने की उम्मीद है।
सुदामा नरवरे/ईएमएस 25 दिसंबर 2024

https://parpanch.com/wp-admin/post.php?post=5458&action=edit


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur । सीसामऊ उपचुनाव नगर में 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

Kanpur ।अपर जिलाधिकारी (वि०रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या 1057/सीईओ-2 दिनांक 14.11.2024 के साथ उत्तर प्रदेश शासन...