New Delhi । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) के 18 वें सत्र में पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफान पठान को कमेंट्री पैनल में जगह नहीं मिली है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार पठान पर कुछ खिलाड़ियों ने निजी कमेंट का आरोप लगाया था , इसी कारण उन्हें इस बार कमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया गया है।
ये मामला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का है। इस दौरान पठान ने कुछ खिलाड़ियों पर टीखी टिप्पणी की थी। इसके बाद खिलाड़ियों ने उनकी शिकायत की थी जिसके कारण ही पठान इस बार कमेंट्री करते नहीं दिखे हैं।
ये भी कहा गया है कि कुछ खिलाड़ी पठान की टिप्पणी ही नहीं उनके रुवैये से भी नाराज थे। इसके अलावा बीसीसीआई के कुछ अधिकारी भी इरफान के रवैये को सही नहीं माननते थे। इस कारण एक खिलाड़ी ने तो इरफान का नंबर तक ब्लॉक कर दिया। इससे पहले संजय मांजरेकर को लेकर भी कुछ खिलाड़ियों ने शिकायत की थी।
जिसके के बाद उन्हें भी कुछ समय के लिए कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया था। बता दें कि इरफान पठान एक सफल क्रिकेटिंग करियर के बाद कमेंट्री में भी खूब चर्चित हुए हैं।