New Delhi । भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार रात को आईपीएल के शेष मैचों के कार्यक्रम का एलान कर दिया।
अब ये लीग दोबारा से 17 मई से शुरू होगी। सभी मुकाबले छह मैदानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मैच तीन जून को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि सरकार, सुरक्षा एजेंसियों के साथ बात करने के बाद ये फैसला किया गया है।
बीसीसीआई ने जिन छह शहरों को चुना है उनमें बेंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद शामिल हैं। 17 मई को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएगा।
प्लेऑफ में पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, क्वालिफायर-2 एक जून और फाइनल तीन जून को खेला जाएगा। प्लेऑफ और फाइनल मैच कहां खेले जाएंगे ये बीसीसीआई ने अभी नहीं बताया है। लीग मैचों में 18 मई को राजस्थान औऱ पंजाब दोपहर में तथा दिल्ली और गुजरात की भिड़ंत रात में होगी।
19 को लखनऊ और हैदराबाद, 20 को चेन्नई और राजस्थान, 21 को मुंबई और दिल्ली, 22 को गुजरात और लखनऊ, 23 को बेगलुरु और हैदराबाद, 24 को पंजाब और दिल्ली, 25 को दोपहरा में गुजरात औऱ दिल्ली तथा रात में हैदराबाद औऱ कोलकाता, 26 को पंजाब और मुंबई तथा 27 को लखनऊ और बेंगलुरु के मध्य आखिरी लीग मैच होगा।