Wednesday, April 16, 2025
HomeमनोरंजनNew Delhi : हितेन तेजवानी कलर्स के शो ‘मेरी भव्या लाइफ’ में...

New Delhi : हितेन तेजवानी कलर्स के शो ‘मेरी भव्या लाइफ’ में पिता की भूमिका में नज़र आएंगे

New Delhi। कलर्स से लंबे समय तक दूर रहने के बाद, हितेन तेजवानी बहुप्रतीक्षित वापसी कर रहे हैं – इस बार एक ऐसे किरदार में जो खास और व्यक्तिगत लगता है। हितेन तेजवानी कलर्स के आगामी शो ‘मेरी भव्या लाइफ’ में नितिन जायसवाल की भूमिका निभाते हुए गंभीरता और भावनात्मक गहराई लेकर आ रहे हैं।

यह शो समाज में प्रचलित शारीरिक स्वरूप, आत्म-मूल्य और स्वीकार्यता से जुड़े रूढ़ियों को चुनौती देता है। इस कहानी के केंद्र में भव्या (प्रिशा धतवालिया अभिनीत) है — एक गोल्ड मेडलिस्ट, आर्किटेक्ट, और मोटी लड़की जिसे एक लालची लड़के द्वारा शादी के मंडप पर छोड़ दिया जाता है, क्योंकि उसके मंगेतर की सिर्फ उसके पिता की हैसियत में रुचि थी।

लेकिन भव्या आत्मविश्वास और अपनी प्रतिभा के दम पर अपने जीवन को दोबारा संवारती है। वहीं दूसरी ओर है रिशांक (करण वोहरा अभिनीत) — एक फिटनेस-क्रेज़ी, लोगों की तारीफों का भूखा युवा, जो भव्या की आत्मशक्ति को चुनौती देने आता है।

कलर्स के शो ‘मेरी भव्या लाइफ’ में नितिन जायसवाल की भूमिका निभा रहे हितेन तेजवानी कहते हैं, “कई सालों के बाद कलर्स पर वापसी करके ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने क्रिएटिव घर में लौट आया हूं।

मैं नितिन जायसवाल का किरदार निभा रहा हूं — एक स्वनिर्मित व्यक्ति जिसने ज़ीरो से शुरुआत करके अपनी साड़ी की कंपनी बनाई और उसे अपनी विरासत पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...