Sunday, August 17, 2025
HomeखेलNew Delhi : धवन और सोफी ने सोशल मीडिया पर की अपने...

New Delhi : धवन और सोफी ने सोशल मीडिया पर की अपने रिश्ते की पुष्टि

New Delhi । भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आंखिरकार माना है कि वह आयरिश युवती सोफी शाइन के साथ रिलेशनशिप में हैं। पिछले कुछ समय से यह धवन और सोफी को कई जगह पर एक साथ देखा गया था। उसके बाद से ही इनके बीच अफेयर की चर्चाओं ने जोर पकड़ा।

 

पिछले कुछ समय में दौरान सोशल मीडिया पर भी इनकी कई तस्वीरें आई हैं पर तब इन दोनो ने अपनी ओर से कोई बयान नहीं दिया था। वहीं 1 मई को धवन ने सोफी के साथ सोशल मीडिया में एक तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। साल 2023 में पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद धवन को लेकर अटकलें लगायीं जा रहीं थीं।

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, धवन और सोफी की पहली मुलाकात दुबई में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। इसके बाद उनका रिश्ता और मजबूत होता गया है, दोनों को कई बार सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ देखा जाता है। जिसके बाद से ही इनके बीच संबंध होने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं थीं।

 

धवन और सोफी के इस रिश्ते की पुष्टि तब हुई जब इस दंपत्ति ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। सोफी ने धवन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, माई लव, इस पोस्ट के साथ उन्होंने लाल दिल भी लगाया। उनकी यह तस्वीर कुछ ही देर में वायरल हो गई। गौरतलब है कि आयरलैंड की सोफी एक आयरिश पेशेवर है। वह वर्तमान में अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन के लिए उत्पाद सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...