New Delhi । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले एक दशक से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा है। इसी को देखते हुए दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए ) के सचिव अशोक शर्मा ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी है।
डीडीसीए सचिव ने कहा कि हमने विराट का नाम संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। साथ ही कहा कि पिछली बार जब उन्होंने दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेला था तब गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी भी खेलते थे। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के साथ खेलने तैयार हैं। अशोक ने कोहली से आग्रह किया कि वे मुंबई के खिलाड़ियों की तरह ही खेलने का फैसला लें। कोहली के अलावा ऋषभ पंत को भी रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो राउंड के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है।
विराट ने अंतिम बार 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। उस मैच में दिल्ली की ओर से गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा और आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ी शामिल थे। तब विराट ने पहली पारी में केवल 14 और दूसरी पारी में 43 रन बनाये थे।