Saturday, April 19, 2025
HomeभारतNew Delhi: संसद में दिखा भाई बहन का प्यार, ऐसा क्या हुआ...

New Delhi: संसद में दिखा भाई बहन का प्यार, ऐसा क्या हुआ संसद में ?

New Delhi: वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को पहली बार लोकसभा पहुंची।

इस दौरान जैसे ही प्रियंका सीढ़ियां चढ़ना शुरू कीं, राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, स्टॉप… स्टॉप!।

प्रियंका रुक गईं और चौंककर भाई की ओर देखने लगीं। तभी राहुल ने अपनी जेब से मोबाइल निकाला और बोले, मुझे भी एक फोटो लेने दो।

इस पर वहां मौजूद सांसद और नेता मुस्कुराने लगे। प्रियंका ने चलते हुए भी फोटो खींचने का आग्रह किया, तो राहुल गांधी पूरे फोटोग्राफर बन गए।

उन्होंने अपनी बहन के अलग-अलग एंगल से तस्वीरें लीं। तस्वीरें लेने के बाद उन्होंने प्रियंका को दिखाया और दोनों मुस्कुराए। यह नजारा देखकर वहां मौजूद सभी सांसद ठहाके लगाते रहे।

राहुल और प्रियंका गांधी की बॉन्डिंग हमेशा चर्चा में रहती है। दोनों हर मौके पर एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। अब जब प्रियंका लोकसभा में आ गई हैं, तो वह राहुल के साथ सत्ता पक्ष पर हमले करने में सहयोग करेंगी।

हालही में संपन्न उपचुनावों में प्रियंका गांधी वाड्रा केरल के वायनाड से सांसद बनकर अपनी राजनीतिक शुरुआत की है।

चुनावी मैदान में प्रियंका की शुरुआत 20 साल बाद हुई है, जब उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनावों के दौरान रायबरेली में सोनिया गांधी व अमेठी में राहुल गांधी के लिए प्रचार किया था।

प्रियंका गांधी के लोकसभा में प्रवेश के साथ राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी समेत तीनों अब संसद सदस्य बन गए हैं। सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद हैं।

https://parpanch.com/pushpa-2-the-rule-song-kissik-did-not-live-up-to-the-expectations-of-fans/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...