Wednesday, June 25, 2025
Homeव्यापारNew Delhi । ब्रिटानिया द लाफिंग काउ अब पहले से भी ज्यादा...

New Delhi । ब्रिटानिया द लाफिंग काउ अब पहले से भी ज्यादा क्रीमी, स्वादिष्ट और बेहतर

New Delhi ।  ब्रिटानिया द लाफिंग काउ अब चीज़ प्रेमियों के लिए स्वाद के अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। इसका नया रेंज और भी अधिक क्रीमी स्वाद, स्मूद टेक्सचर और बेहतरीन गुणवत्ता के साथ पेश किया गया है।

 

महाराष्ट्र के रंजनगांव में स्थित ब्रिटानिया बेल फूड्स की अत्याधुनिक फैसिलिटी में अब इसे भारत में ही तैयार किया जा रहा है। यह नया संस्करण फ्रेंच चीज़-निर्माण विशेषज्ञता को भारतीय स्वादों के अनुरूप रेसिपी के साथ मिलाकर बनाया गया है। सिर्फ रेसिपी ही नहीं, इसके पैकेजिंग में भी बदलाव किया गया है,।

 

ताकि यह स्वाद के साथ-साथ देखने में भी उतना ही आकर्षक लगे।ब्रिटानिया द लाफिंग काउ की नई रेसिपी को पांच अहम पोषक तत्वों — प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन ए, डी और बी12 — से समृद्ध किया गया है। इसका पहले से भी ज्यादा स्मूद और क्रीमी टेक्सचर और बेहतरीन स्वाद, इसे स्नैक्स से लेकर पूरे भोजन तक को खास बनाने के लिए परफेक्ट बनाता है।

 

ब्रिटानिया द लाफिंग काउ चीज़ अब स्लाइस, क्यूब्स, ब्लॉक्स, स्प्रेड, डाइस, ट्राएंगल्स और सैशे जैसे कई विकल्पों में उपलब्ध है।इस नए अनुभव को जीवंत करने के लिए, ब्रिटानिया द लाफिंग काउ चीज़ ने शबैंग द्वारा तैयार एक बेहद दिलचस्प कैंपेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन का थीम है,।

 

अप्रत्याशित रूप से क्रीमी, फ्रेंच एक्सपर्टीज़ से अनूठे ढंग से तैयार किया गया।”ब्रिटानिया बेल फूड्स के चीफ बिजनेस ऑफिसर – डेयरी और सीईओ, अभिषेक सिन्हा ने कहा, “ब्रिटानिया बेल फूड्स में हम फ्रेंच चीज़ निर्माण की श्रेष्ठता को भारतीय कौशल और स्केल के साथ मिलाकर गर्व महसूस करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...