Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलNew Delhi : रोहित की कप्तानी से खुश है बीसीसीआई, इंग्लैंड दौरे...

New Delhi : रोहित की कप्तानी से खुश है बीसीसीआई, इंग्लैंड दौरे की सौंप सकते हैं कमान

New Delhi । चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा को ही टीम की कमान सौंप सकता है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल उठे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।टीम इंडिया जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के अधिकारी रोहित की कप्तानी से खुश हैं और एक बार फिर से उन्हें टीम की जिम्मेदारी सौपने का मन बन रहे हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है। इसके अलावा, भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक का सफर भी तय किया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। रोहित ने अब तक 67 टेस्ट मैच खेले हैं और 4302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 273 मैचों में 11168 रन हैं।
रोहित को इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती है, तो यह उनके टेस्ट करियर का एक और अहम पड़ाव होगा। अब सभी की नजरें बीसीसीआई के फैसले पर टिकी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...