Tuesday, January 13, 2026
HomeमनोरंजनNew Delhi : हॉरर-कॉमेडी का डोज तैयार, मई में सिनेमाघरों में...

New Delhi : हॉरर-कॉमेडी का डोज तैयार, मई में सिनेमाघरों में आएगी अक्षय की ‘भूत बंगला’

New Delhi । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 2026 के लिए अपनी पहली फिल्म की रिलीज डेट लॉक कर दी है। अक्षय की आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ अब 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन करीब 14 साल बाद एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे।

14 साल बाद अक्षय–प्रियदर्शन की जोड़ी

हॉरर-कॉमेडी जॉनर के मास्टर माने जाने वाले प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी दर्शकों को पहले भी कई यादगार फिल्में दे चुकी है। ‘भूत बंगला’ में यह जोड़ी एक बार फिर हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स लेकर आ रही है। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म उस सिनेमाई जादू को दोहराएगी, जिसे दर्शक लंबे समय से मिस कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर रिलीज डेट का ऐलान
बुधवार (7 जनवरी) को फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर जारी किया। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया—
“बंगले से एक खबर आई है! दरवाजे 15 मई 2026 को खुलेंगे। सिनेमाघरों में मिलते हैं #BhoothBangla।”
इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट पर मुहर लग गई।
दमदार स्टारकास्ट और भव्य लोकेशन
‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार के साथ तबू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिस्सू सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद में की गई है, जिससे कहानी को रिच विजुअल टच मिला है।

कहानी और फिल्म का मकसद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी भुतहा घर और उसके आसपास होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘भूत बंगला’ का मकसद हल्के हॉरर एलिमेंट्स को आसान और सिचुएशनल ह्यूमर के साथ संतुलित करना है। यह फिल्म डराने से ज्यादा मनोरंजन पर फोकस करती है और प्रियदर्शन की क्लासिक स्लैपस्टिक कॉमेडी को नए अंदाज में पेश करेगी।

प्रोडक्शन टीम
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने प्रोड्यूस किया है। को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं। कहानी आकाश ए. कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है।
कुल मिलाकर, ‘भूत बंगला’ अक्षय कुमार के फैंस के लिए 2026 की बड़ी एंटरटेनर साबित होने की पूरी तैयारी में है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...