Wednesday, January 14, 2026
HomeमनोरंजनNetflix : क्राईम ड्रामा सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी

Netflix : क्राईम ड्रामा सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी

PARPANCH NEWS: Netflix ने क्राईम ड्रामा, नीरज पांडे के ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसमें जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी, और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण फ्राईडे स्टोरीटेलर्स ने किया है। सिकंदर का मुकद्दर में एक हीरे की चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए एक पुलिस अधिकारी की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। लेकिन वो यह किस कीमत पर करता है? लगातार बढ़ते तनाव के बीच सवाल उठता हैः क्या तीनों संदिग्ध वास्तव में दोषी हैं, या फिर इस कहानी में कुछ और छिपा है, जो दिखाई नहीं दे रहा? फिल्म के बारे में नीरज पांडे ने बताया कि वो एक जुनून और रहस्य की एक ऐसी कहानी बुनना चाहते थे, दो दर्शकों को रोमांचित कर दे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक स्टोरीटेलर के रूप में हमेशा से एक रोमांचक, दिलचस्प और मनोरंजक कहानी पेश करना चाहता था। सिकंदर का मुकद्दर वही कहानी है। इस फिल्म के निर्देशन का अनुभव अच्छा था, और कलाकारों ने पूरी तत्परता के साथ अपने किरदार निभाए। नेटफ्लिक्स और फ्राईडे स्टोरीटेलर्स के बीच की इस पार्टनरशिप को मजबूत करते हुए हम यह कहानी पूरे विश्व में अपने दर्शकों के समक्ष रखने के लिए उत्साहित हैं।’’रुचिका कपूर शेख, डायरेक्टर – ओरिज़नल फिल्म्स, नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘हम सिकंदर का मुकद्दर पेश करने के लिए उत्साहित हैं। यह फिल्म एक दिलचस्प क्राईम थ्रिलर है, जो अंत तक दर्शकों की दिलचस्पी बनाकर रखेगी। इस फिल्म में मानवीय व्यवहार का गहरा चित्रण किया गया है।

https://parpanch.com/fino-bank-savings-account-named-gullak-will-now-help-people-save-money/

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...