Wednesday, January 14, 2026
HomeखेलMunbai : अभिमन्यु करेंगे कप्तानी, करुण नायर को मिला मौका

Munbai : अभिमन्यु करेंगे कप्तानी, करुण नायर को मिला मौका

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषित

Mumbai ,। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम घोषित कर दी है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम करुण नायर को मिला और उन्होंने इसके लिए टीम में जगह दी गई है। भारत ए टीम को इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड लायंस टीम के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं। भारतीय टीम इस दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेलने उतरेगी।

 

भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच ये दो मुकाबले कैंटरबरी और नॉर्थम्पटन में खेले जाएंगे। इस दौरे का अंत भारत की सीनियर टीम के खिलाफ मैच के साथ होगा। भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला मुकाबला 30 मई से दो जून तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला छह से नौ जून तक नॉर्थम्पटन में होगा।

 

इसके बाद टीम 13 से 16 जून तक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलेगी। इस टीम की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें करुण नायर को मौका मिला है जिन्होंने भारत के लिए आखिरी बार 2017 में टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाया था और टीम में उनकी वापसी इसी प्रदर्शन की बदौलत हुई है।

 

 

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभिमन्यु जहां टीम की कमान संभालेंगे, वहीं ध्रुव जुरेल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इस टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ ही अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।

 

ईशान किशन भी इसके लिए टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं जिससे टीम में जुरेल के साथ वह दूसरे विकेटकीपर का विकल्प हैं। वहीं, शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी आक्रमण में जिम्मा संभालेंगे। भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन को भी टीम में शामिल किया है जो दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।

भारत ए टीम इस प्रकार है…
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रितुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे। नोट: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...