Wednesday, March 12, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलMumbai : चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर यशस्वी जायसवाल,

Mumbai : चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर यशस्वी जायसवाल,

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में उतरने को तैयार

Mumbai । चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हुए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल अब रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में उतरने वाले है। उन्हें मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। जायसवाल को पहले चैपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी लेकिन बाद में उन्हें बाहर किया गया। मुंबई की टीम सेमीफाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी। यह मैच 17 फरवरी से नागपुर में होगा। जायसवाल की मौजूदगी से मुंबई टीम के हौसले बुलंद हैं, जिसमें पहले ही बड़े स्टार भरे हैं।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।बातें दे कि शिवम दुबे को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। हालांकि जायसवाल, दुबे और मोहम्मद सिराज टीम के साथ्र दुबई ट्रेवल नहीं करने वाले है। टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तब फिर इन्हीं तीन में से किसी को टीम में जगह मिलेगी। जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिली है। जायसवाल ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्हें नागपुर में विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था।

कोहली घुटने में दर्द की वजह से पहले वनडे में नहीं खेल सके थे। जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 22 गेंदों पर 15 रन बनाए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।

जायसवाल वनडे के लिए टीम में शामिल होने से पहले मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलकर आए थे। वे जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेले थे जहां उनकी टीम को हार मिली थी। इसी टीम के खिलाफ रोहित ने भी रणजी में वापसी की थी। मौजूदा चैंपियन मुंबई की टक्कर विदर्भ से होगी। दोनों टीमें पिछले सीजन में भी आमने सामने थीं।

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना शामिल है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...