Wednesday, February 5, 2025
HomeभारतMumbai : स्वामी प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे विराट

Mumbai : स्वामी प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे विराट

Mumbai । अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब अपने परिवार के साथ स्वामी प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में आया है। इसमें विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्‍का शर्मा और दोनों बच्चे वामिका और अहान भी नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में विराट और उनकी पत्नी अनुष्‍का प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे और सबसे पहले उन्‍होंने महाराज को प्रणाम किया। इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने दोनों का हाल-चाल पूछा और आशीर्वाद भी दिया। अनुष्‍का ने इस दौरान यह भी कहा कि पिछली बार जब वह महाराज से मिली थीं तो उनके मन में कुछ सवाल थे पर अन्य लोग उन सवालों को पहले ही पूछ चुके थे। महाराज जी ने इस पर कहा, हम साधना करते हैं जिससे लोगों को प्रसन्‍नता मिलती है, और यह जो क्रिकेट का खेल है।

वह पूरे देश को प्रसन्‍नता देता है। विराट और अनुष्का पिछले साल भी प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे। विराट और अनुष्का का इससे आध्यात्म की ओर झुकाव भी दिखता है। वह इंग्लैंड दौरे में भी एक सतसंग कार्यक्रम में शामिल हुए थे। खेल की बात करें तो पिछले कुछ समय से विराट लगातार विफलर रहे हैं जिससे उनकी टीम में रहने पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट मानसिक शांति के लिए आश्रम में पहुंचे होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...