Mumba ।ज़ी टीवी का शो ‘जागृति – एक नई सुबह’ अपनी दिलचस्प और प्रेरणादायक कहानी के चलते लगातार दर्शकों को बांधे हुए है। अब शो में आने वाला बड़ा ट्विस्ट दर्शकों को चौंका देगा। अभिनेत्री तितिक्षा श्रीवास्तव, जो गीता यानी जागृति की मां का किरदार निभा रही थीं और जिन्हें अब तक मृत मान लिया गया था, दोबारा शो में एंट्री करने जा रही हैं।
उनकी वापसी शो में भावनाओं का नया उफान तो लाएगी ही, साथ ही तीखे टकराव और गहन ड्रामे की पृष्ठभूमि भी तैयार करेगी।‘जागृति – एक नई सुबह’ में गीता का किरदार निभा रहीं तितिक्षा श्रीवास्तव कहती हैं, “मैं वाकई बहुत खुश हूं कि मैं शो में दोबारा लौट रही हूं। गीता मेरे दिल के बेहद करीब है और एक ऐसी औरत के रूप में वापसी करना जिसे मृत समझ लिया गया था।
इस सफर को और भी खास बना देता है। दर्शकों के मन में कई सवाल उठेंगे – वो कहां थीं, अब तक क्यों दूर रहीं और अब क्यों लौटी हैं? इन सभी सवालों के जवाब धीरे-धीरे सामने आएंगे और मैं यकीन दिलाती हूं कि हर खुलासा इंतजार के काबिल होगा।
जहां तितिक्षा के लिए शो में दोबारा लौटना बेहद खुशी की बात है, वहीं दर्शकों के लिए आगे असली रोमांच है। गीता की एंट्री कालीकांत और ठाकुर परिवार की बुनियाद को हिला देगी।


