Wednesday, April 16, 2025
HomeखेलMumbai : बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध में होंगे बदलाव , रोहित ,...

Mumbai : बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध में होंगे बदलाव , रोहित , विराट होंगे डिमोट

अक्षर , शुभमन सहित चार खिलाड़ी हो सकते हैं प्रमोट
कई नये खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर
Mumbai। भारतीय क्रिकेट बेार्ड (बीसीसीआई) के पुरुष क्रिकेटरों के केन्द्रीय अनुबंध में कई बदलाव होने की संभावना है। इसके तहत कई बड़े खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं और बेहतर प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नये अनुबंध में टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को नुकसान हो सकता है। वहीं अक्षर पटेल सहित चार खिलाड़ियों को लाभ मिल सकता है।
वहीं टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ को भी कम किया जा सकता है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को ए प्लस से डिमोट करके ए ग्रेड में डाला जा सकता है। ए प्लस ग्रेड सबसे टॉप ग्रेड है। इसमें आम तौर पर उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो लगातार टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

रोहित, कोहली और जडेजा तीनों ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लिहाजा उन्हें ए ग्रेड में डाला जा सकता है। शुभमन गिल को ए ग्रेड से प्रमोट करके ए प्लस ग्रेड में डाला जा सकता है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्षर पटेल को ग्रेड बी से प्रमोट करके ग्रेड ए में डाला जा सकता है।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जाएगा।
कुछ नए चेहरों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में एंट्री हो सकती है। नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा को पहली बार शामिल किया जा सकता है।

इन्हें सी कैटेगरी में रखा जा सकता है। पिछली बार घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी कर दी गई थी लेकिन इस बार अय्यर को प्रवेश मिलना तय है।

पिछली बार केन्द्रीय अनुबंध में ये खिलाड़ी पाए थे जगह ए प्लस ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा ,

ए ग्रेड: आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या
बी ग्रेड: सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल

सी ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार
अनुबंध : ए प्लस-सालाना 7 करोड़ रुपये, ए-सालाना 5 करोड़ रुपये, बी-सालाना 3 करोड़ रुपये, सी-सालाना 1 करोड़ रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...