Tuesday, January 13, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ ने पूरे किए 300 एपिसोड्स

Mumbai : शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ ने पूरे किए 300 एपिसोड्स

Mumbai । ज़ी टीवी के शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ ने अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और रिश्तों की सच्ची प्रस्तुति के ज़रिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। प्यार, टकराव और समझौते से बुनी इस कहानी ने शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी ओर बांधे रखा है।

अब अपनी बढ़ती लोकप्रियता और लगातार प्रभावशाली कहानी कहने की क्षमता के चलते, ‘जाने अनजाने हम मिले’ ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है — शो ने ज़ी टीवी पर अपने 300 सफल एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं!इस खास मौके पर पूरी टीम ने सेट पर एक साथ मिलकर केक काटकर जश्न मनाया। पूरे माहौल में हंसी, यादें और अपनापन घुला हुआ था, जब सभी ने इस खूबसूरत सफर को याद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...