Friday, January 23, 2026
Homeअवर्गीकृतMumbai : फिल्म छोरी 2 का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर...

Mumbai : फिल्म छोरी 2 का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर लॉन्च

Mumbai। बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म छोरी 2 का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया ने इस बार कहानी को और गहराई में ले जाकर तिलिस्मी डर, लोक मान्यताओं और एक माँ के संघर्ष को दिखाया है। यह फिल्म 2021 की हिट हॉरर मूवी छोरी का सीक्वल है, जो रहस्य और लोककथाओं से भरपूर थी।

फिल्म में नुसरत भरुचा साक्षी के किरदार में वापसी कर रही हैं, जो अपनी बेटी इशानी को बचाने के लिए अज्ञात और खतरनाक शक्तियों से भिड़ती है। उनके साथ इस बार सोहा अली खान भी दासी माँ के रहस्यमयी किरदार में नजर आएंगी, जो कहानी में सस्पेंस बढ़ाने का काम करेगी।

इसके अलावा, फिल्म में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। छोरी 2 का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर होगा और इसे भारत सहित 240 से अधिक देशों में स्ट्रीम किया जाएगा।

ट्रेलर की शुरुआत एक अनजान और भयावह गुफा के दृश्य से होती है, जहां अंधेरा और रहस्यमय ताकतें साक्षी की दुनिया को घेर लेती हैं। यह भाग छोरी की तुलना में और भी डरावना, गहरा और अप्रत्याशित है, जहां एक माँ का संघर्ष उसकी सबसे बुरी कल्पनाओं को हकीकत में बदल देता है। साक्षी को अपनी बेटी को बचाने के लिए अलौकिक ताकतों और डरावनी लोककथाओं से जूझना पड़ता है।

वहीं, सोहा अली खान का किरदार कहानी में नया ट्विस्ट जोड़ता है, जिससे रहस्य और भय का स्तर बढ़ जाता है। फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में नुसरत भरुचा ने कहा, छोरी 2 में वापसी करना मेरे लिए एक बेहद खास अनुभव रहा। इस बार डर पहले से कहीं अधिक वास्तविक और गहरा महसूस होता है।

यह कहानी एक माँ के संघर्ष को दर्शाती है, जो अपने बच्चे की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। सोहा अली खान ने भी फिल्म में अपने किरदार को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, छोरी 2 में मेरा किरदार बहुत ही अनोखा और रहस्यमयी है।

यह फिल्म डर को हमारी संस्कृति और लोककथाओं से जोड़ती है, जिससे इसकी कहानी और भी दिलचस्प हो जाती है। विशाल फुरिया ने एक ऐसी दुनिया रची है, जहां हर तरफ से डर झांकता है, और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...