सेंसेक्स 1079 अंक , निफ्टी 307 अंक उछला
Mumbai । भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। विदेशी निवेशकों की खरीदारी से भी बैंक स्टॉक्स में तेजी आई है।
इसी कारण 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 1078.87 अंक करीब 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 77,984.38 पर बंद हुआ। इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंत में 307.95 अंक तकरीबन 1.32 फीसदी ऊपर आकर 23,658.35 पर बंद हुआ।
बाजार जानकारों के अनुसार पिछले शुक्रवार को बाजार लगातार पांचवें दिन मजबूती के साथ बंद हुआ और 7 फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई।
वहीं एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को मिलाजुला रुख देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया का ए/एएसएक्स 200 शुरुआती कारोबार में 0.37फसदी गिरा, लेकिन बाद में नुकसान की भरपाई करते हुए सिर्फ 0.037फीसदी की गिरावट पर कारोबार करता नजर आया। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.23 फीसदी ऊपर आया जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.11फीसदी उछला।
कोरिया के प्रधानमंत्री हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग को देश की संवैधानिक अदालत ने खारिज कर दिया, जिसके बाद बाजार में सकारात्मकता आई। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12 फीसदी की हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गत शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी मामूली बढ़त देखी गई थी। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.08 फीसदी ऊपर आया।
नैस्डैक कंपोजिट 0.52 फीसदी उछला और डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भी 0.08 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इससे पहले आज सुबह कारोबारी दिन बाजार में तेजी रही है। सेंसेक्स शानदार तेजी के साथ 77,456 अंक पर खुला।
शुक्रवार को यह 76,905 पर बंद हुआ था। शुरुआत में सेंसेक्स अंक 536.69 की बढ़त लेकर 77,442 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 23,515 पर खुला।