Tuesday, January 13, 2026
HomeमनोरंजनMumbai : स्टार्स ने मनाई लोहड़ी और मकर संक्रांति, जगमगा उठा त्योहारों...

Mumbai : स्टार्स ने मनाई लोहड़ी और मकर संक्रांति, जगमगा उठा त्योहारों का माहौल

Mumbai ।कलर्स के ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के करण कुंद्रा ने कहा, “बचपन में, लोहड़ी सिर्फ मजे करने का त्योहार था – म्यूजिक, डांस, खाना, और कैसे यह सबको एक साथ लाता था। ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी ने शेयर किया, “मैं पंजाबी नहीं हूं, लेकिन लोहड़ी हमेशा से उन त्योहारों में से एक रही है जो नए साल का जश्न दोबारा मनाने का मौका देती है।

‘मन्नत हर खुशी पाने की’ में मन्नत का किरदार निभाने वाली आयशा सिंह कहती हैं, “हर साल, मैं लोहड़ी पर बोनफायर, पुराने लोकगीत गाने और अपने प्रियजनों के साथ गजक और तिल के लड्डू खाने का बेसब्री से इंतजार करती हूँ। शो ‘सहर होने को है’ में सहर का किरदार निभाने वाली ऋषिता कोठारी कहती हैं, “मैं शुक्रगुजार हूँ कि ‘सहर होने को है’ को दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिली और मेरा यह साल बहुत रोमांचक रहा।

शो की शूटिंग के शेड्यूल के बीच, मैं मकर संक्रांति मनाऊँगी, जो मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है। शो ‘महादेव एंड संस’ में भानु का रोल निभाने वाली मानसी साल्वी ने बताया, “एक महाराष्ट्रीयन होने के नाते, मकर संक्रांति मेरे दिल में एक बहुत खास जगह रखती है। शो ‘तू जूलियट जट्ट दी’ में हीर का रोल निभाने वाली जसमीत कौर ने बताया, “मेरठ में बड़े होते हुए, मैं पूरे साल उस बोनफायर, ढोल की उन थापों का इंतज़ार करती थी जो दिल की धड़कन बढ़ा देती हैं, और मेरी मम्मी के सरसों के साग का जिसका स्वाद लोहड़ी की रात को और भी अच्छा लगता है।

MOST POPULAR

New Delhi : वैष्णो देवी यात्रा में हादसा: भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल

डोडा में भी बादल फटने से तबाही देखे विडीयो New Delhi । जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की भयावह घटना हुई है।अर्धकुंवारी क्षेत्र...