Wednesday, April 16, 2025
HomeभारतMumbai : मुंबई में 80 करोड़ रुपये की चांदी बरामद

Mumbai : मुंबई में 80 करोड़ रुपये की चांदी बरामद

Mumbai । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के साथ पुलिस भी राज्य की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही है। इस बीच मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 8 हजार 476 किलो चांदी जब्त की है। इस चांदी की कीमत करीब 80 करोड़ रुपये है। इतनी बड़ी मात्रा में चांदी देखकर पुलिस और चुनाव अधिकारी भी हैरान रह गए। चुनाव के दौरान नकदी और अवैध सामान जब्त करने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मानखुर्द पुलिस ने वाशी चेकनाका इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी। पुलिस यहां आने-जाने वाले हर वाहन की जांच कर रही थी। शुक्रवार देर रात एक संदिग्ध ट्रक वाशी चेकनाका से गुजर रहा था। पुलिस ने ट्रक को रोककर जांच की। इस ट्रक में भारी मात्रा में चांदी देखकर अधिकारी हैरान रह गए। जब इस चांदी का वजन किया गया तो यह कुल 8 हजार 476 किलोग्राम निकली। इस चांदी की कीमत सर्राफा बाजार में करीब 80 करोड़ रुपये है। इस घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने घटना की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को भी दी। आयकर विभाग अब जब्त चांदी के स्वामित्व की जांच कर रहा है। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि चांदी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। चुनावी मौसम को देखते हुए आयकर विभाग और चुनाव आयोग ने इस तरह की घटना को गंभीरता से लिया है। इस बीच, यह जांच की जा रही है कि चांदी के परिवहन के लिए कोई कानूनी दस्तावेज हैं या नहीं। पुलिस ने कहा कि किसी भी अवैध संपत्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, इससे क्षेत्र के नागरिकों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि अगर जब्त चांदी का मालिक कौन है इसका आधिकारिक दस्तावेज नहीं मिला तो पूरी चांदी सरकारी खजाने में चली जाएगी। फिलहाल जांच अभी चल रही है।

https://parpanch.com/ayodhya-ramlala-temple-transformed-into-an-impregnable-fort-after-the-threat-of-khalistani-terrorist-pannu/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...