Wednesday, June 25, 2025
Homeव्यापारMumbai : सेंसेक्स 1200 अंक चढक़र 82,531 पर बंद,

Mumbai : सेंसेक्स 1200 अंक चढक़र 82,531 पर बंद,

, निफ्टी ने 6 महीने बाद 25,100 का लेवल पार किया 
 ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े
Mumbai ।हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 1200 अंक (1.48 प्रतिशत) चढक़र 82,531 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से इसने 1769 अंक की रिकवरी की। निफ्टी में भी 395 अंक (1.6 प्रतिशत) की तेजी रही, ये 25,062 के स्तर पर बंद हुआ। इसमें दिन के निचले स्तर से 568 की रिकवरी हुई। 17 अक्टूबर के बाद निफ्टी ने आज पहली बार 25,100 के स्तर को पार किया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी रही। टाटा मोटर्स 4.16 प्रतिशत, एचसीएल टेक 3.37 प्रतिशत, जोमैटो 2.22 प्रतिशत, अडाणी पोट्र्स 2.19 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 2.07 प्रतिशतऊपर बंद हुए। इंडसइंड बैंक के शेयरे में मामूली गिरावट रही। निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में उछाल रही। एनएसई का निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.92 प्रतिशत, रियल्टी 1.92 प्रतिशत, मेटल 1.74 प्रतिशत, मीडिया 1.59 प्रतिशत और आईटी 1.16 प्रतिशत चढक़र बंद हुए।
बाजार में तेजी के 2 कारण
रिटेल महंगाई अप्रैल में गिरकर 3.16 प्रतिशत पर आ गई है। ये जुलाई 2019 के बाद सबसे कम है। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी रेपो रेट में कटौती कर सकती है। इससे बाजार में तेजी आई है। विदेशी निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं। वे मई में अब तक कैश सेगमेंट में 9,558.65 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 19,779 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
14 मई को विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 931.80 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 316.31 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की। मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 9,558.65 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 19,779.93 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है। अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही। घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में 28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की।
एशियाई बाजारों में गिरावट, अमेरिकी में तेजी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 373अंक (0.98 प्रतिशत) नीचे 37,756 पर और कोरिया का कोस्पी 20 अंक (0.73 प्रतिशत) गिरकर 2,621 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 187 अंक (0.79 प्रतिशत) नीचे 23,453 पर बंद हुआ।
चीन के शंघाई कंपोजिट में 23 अंक (0.68 प्रतिशत) की गिरावट रही, ये 3,381 पर बंद हुआ। 14 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 90 अंक (0.21 प्रतिशत) गिरकर 42,051 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 137 अंक चढक़र 19,146.81 पर पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...