Saturday, February 8, 2025
Homeव्यापारMumbai व: सेंसेक्स 1,235 अंक गिरकर 75,838 पर बंद, निफ्टी भी...

Mumbai व: सेंसेक्स 1,235 अंक गिरकर 75,838 पर बंद, निफ्टी भी 320

निफ्टी भी 320 अंक फिसलकर 23,024 पर आया, बैंकिंग और ऑटो शेयर टूटे

निवेशकों को लगी 9 लाख करोड़ की चपत
Mumbai । घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद बेंचमार्क सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के बाद घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला, पर थोड़ी ही देर में बिकवाली हावी हो गई और सेंसेक्स और निफ्टी नीचे फिसल गए।

हालांकि, मंगलवार के सत्र के दौरान खरीदार एक बार फिर सेंसेक्स-निफ्टी को हरे निशान पर लाने में सफल रहे, लेकिन ऊपरी स्तरों से बाजार फिर टूट गया। आखिरकार, सेंसेक्स 1,235.08 अंक टूटकर 75,838.36 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 320.10 अंक गिरकर 23,024.65 पर पहुंच गया। बाजार में गिरावट से निवेशकों को करीब 9 लाख करोड़ की चपत लगी है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली। कमजोर तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में 10.92 प्रतिशत की गिरावट रही। बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयर्स ज्यादा गिरे हैं।

इस दौरान ट्रेंट के शेयरों में छह फीसदी जबकि अदाणी पोट्र्स के शेयरों में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के शेयरों में जोमैटो, एनटीपीसी, अदाणी पोट्र्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से पिछड़ गए। केवल अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज को ही लाभ हुआ।
बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण
बाजार में इस बड़ी गिरावट कई कारण हैं। पहला अमेरिका के नए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की व्यापार नीतियों को लेकर अनिश्चितता। दूसरा वित्त वर्ष 2024-25 में कई कंपनियों के कमजोर नतीजे और विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से लगातार पैसा निकाल रहे है।
एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.32 प्रतिशत की तेजी रही।

वहीं कोरिया का कोस्पी 0.080 प्रतिशत और चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.054 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। आईसीआईसी बैंक, रिलायंस, जोमैटो और एसबीआई ने बाजार को नीचे गिराया। जबकि, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सेंसेक्स को ऊपर खीचने की कोशिश की। एनएसई के डेटा के अनुसार, 20 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,336 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 4,321 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। 17 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,487 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.00 प्रतिशत चढक़र 5,996 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 1.51 प्रतिशत की तेजी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...