Sunday, August 3, 2025
HomeखेलMumbai : ऋषभ पर 24 लाख रुपये का जुर्माना

Mumbai : ऋषभ पर 24 लाख रुपये का जुर्माना

Mumbai । लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को दोहरा झटका लगा है। एक तो उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रनो से हार गयी। वहीं मैच में धीमी ओवर गति के लिए ऋषभ पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

 

आईपीएल की ओर से कहा गया, ‘यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम ने इस सत्र में दूसरी बार धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की है। इसलिए कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगाया गया है। इसमें कहा गया, ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित अंतिम एकादश के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपए या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 फीसदी जो भी कम हो इतना जुर्माना लगाया गया है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाज रेयान रिकलटन के 58 रन और सूर्यकुमार यादव के 54 रनों की सहायता से एक अच्छा स्कोर बनाया। इसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी से मैच जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

MOST POPULAR

Kanpur: अब दिसंबर में होंगे यूपीसीए के रजिस्ट्रेशन

यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी की बैठक में लिया गया फैसलाKanpur: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन अब दिसंबर में होंगे। मंगलवार को कानपुर स्थित...